सभापति शशि बाला सोलंकी का कार्यकाल 60 दिनों के लिए और बढ़ाया गया

*BDN*
*ब्रेकिंग न्यूज*
*सभापति शशि बाला सोलंकी का कार्यकाल 60 दिनों के लिए और बढ़ाया गया*
*DLB ने दिया आदेश*
सभापति के पिछले 60 दिनों के अच्छे कार्य को देखते हुए, उनका कार्यकाल अगले 60 दिनों के लिए और बढ़ाया गया ।
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि बबीता चौहान को सभापति और पार्षद पद से निलंबित करने के कारण सभापति का पद रिक्त हो गया था। परिषद में सभापति का पद ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। ऐसे में राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शशिबाला सोलंकी को सभापति का कार्यभार ग्रहण करने के लिए 60 दिन अथवा सभापति के कार्यभार ग्रहण करने तक जो भी पहले हो के लिए अधिकृत किया गया था। उक्त आदेश की निरंतरता में 60 दिवस अथवा सभापति के कार्यभार ग्रहण करने तक जो भी पहले हो, के लिए अधिकृत किया जाता है। डीएलबी की ओर से पूर्व में भी उन्हें 60 दिन के सभापति पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जो 28 अक्टूबर को पूरी हो गई थी।
जबकि स्थानीय स्तर पर विधायक मंडल अध्यक्ष और अन्य किसी भी नेताओं द्वारा शशिबाला के कार्यकाल को बढ़ाने की पैरवी नहीं की गई । कुछ ने तो उनकी खिलाफत तक कर डाली ।
लेकिन उसके उपरांत भी ब्यावर वालों के लिए सौभाग्य की बात है, की एक आदर्श वादी संघनिष्ठ महिला को पुनः सभापति के पद मिला ।
शशिबाला के कार्य की सराहना करते हुए DLB ने उनका कार्यकाल बढ़ाया।
*हेमेन्द्र सोनी @ BDN जिला ब्यावर*
thanks for sharing the news with us.